मशहूर बॉलीवुड एक्टर की पत्नी का निधन! 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Babushahi Bureau
मुंबई, 7 नवंबर 2025 : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय खान की पत्नी और प्रसिद्ध सोशलाइट जरीन खान का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। 81 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं। उनके निधन से खान परिवार और पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
खान परिवार में मातम का माहौल
जरीन खान के निधन के बाद परिवार में उनके पति संजय खान और चार बच्चे — बेटियां सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और बेटा जायद खान रह गए हैं। इनमें सुजैन खान बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। वहीं जायद खान खुद एक मशहूर अभिनेता हैं। चारों बच्चे अपने-अपने क्षेत्रों में सफल करियर बना चुके हैं।
एक्टिंग से लेकर इंटीरियर डिजाइनिंग तक जरीन का सफर
जरीन खान ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया था। उन्होंने ‘तेरे घर के सामने’ और ‘एक फूल दो माली’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी प्राथमिकता परिवार और इंटीरियर डिजाइनिंग को बना लिया था। अपने काम के साथ-साथ वे अपने पति संजय खान के लिए एक मजबूत सहारा बनी रहीं।
बस स्टॉप पर शुरू हुई थी प्रेम कहानी
संजय खान और जरीन कटराक की मुलाकात किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी। दोनों की पहली मुलाकात एक बस स्टॉप पर हुई थी और वहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई।
पहली नजर में ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और साल 1966 में शादी कर ली। 59 साल से अधिक समय तक साथ रहने वाले इस जोड़े को बॉलीवुड के सबसे मजबूत रिश्तों में गिना जाता था। जरीन ने संजय खान के जीवन के हर उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया।

संजय खान का करियर और मौजूदा स्थिति
संजय खान ने साल 1988 में अपनी आखिरी फिल्म ‘आकर्षण’ में काम किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। उन्होंने टीवी पर भी काम किया और 2003 में ‘1857 क्रांति’ नाम से एक ऐतिहासिक सीरियल डायरेक्ट किया था।
संजय खान एक प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर भी रहे हैं। वर्तमान में उनकी उम्र 84 वर्ष है और वे लंबे समय से मीडिया से दूर हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →