यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! 10 ट्रेनें हुई Cancel, अभी चेक कर लें List
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 7 नवंबर, 2025 : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। दक्षिण पूर्व रेलवे (South East Railway) ने 8 नवंबर से 24 नवंबर तक शालीमार (Shalimar) स्टेशन और उसके आसपास ट्रैक की मरम्मत (track maintenance) और संचालन (operations) से जुड़े काम करने का ऐलान किया है। इस 17-दिवसीय काम के चलते, 10 लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें (express trains) पूरी तरह रद्द (cancelled) कर दी गई हैं, जबकि कई अन्य ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला
रेलवे ने बताया कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैक के बेहतर रखरखाव के लिए जरूरी है। इससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है, इसलिए रेलवे ने सभी से अपील की है कि वे सफर पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस (train status) IRCTC वेबसाइट या रेलवे पूछताछ नंबर 139 से जरूर चेक कर लें।
ये 10 ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द (Cancelled Trains)
1. ट्रेन नंबर 18030 (शालीमार - मुंबई LTT कुर्ला एक्सप्रेस): 13 से 21 नवंबर तक रद्द।
2. ट्रेन नंबर 22830 (शालीमार - भुज सुपरफास्ट): 8 और 15 नवंबर को रद्द।
3. ट्रेन नंबर 22829 (भुज - शालीमार सुपरफास्ट): 11 और 18 नवंबर को रद्द।
4. ट्रेन नंबर 15022 (गोरखपुर - शालीमार साप्ताहिक): 10 और 17 नवंबर को रद्द।
5. ट्रेन नंबर 15021 (शालीमार - गोरखपुर साप्ताहिक): 11 और 18 नवंबर को रद्द।
(इनके अलावा, ट्रेन नंबर 18029, 12151, 12152, 20971 और 20972 भी निर्धारित तारीखों पर रद्द रहेंगी।)
शालीमार की जगह संतरागाछी से चलेंगी ये ट्रेनें (Diverted)
कई प्रमुख ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है। ये ट्रेनें अब शालीमार स्टेशन की बजाय संतरागाछी (Santragachi) स्टेशन से चलेंगी या वहीं तक जाएंगी।
1. ट्रेन नंबर 18049 (शालीमार - बदामपहाड़): 8, 15 और 22 नवंबर को संतरागाछी से चलेगी।
2. ट्रेन नंबर 18050 (बदामपहाड़ - शालीमार): 9, 16 और 23 नवंबर को संतरागाछी तक ही आएगी।
3. ट्रेन नंबर 12101/12102 (मुंबई - शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस) और ट्रेन नंबर 12905/12906 (पोरबंदर - शालीमार) भी निर्धारित तारीखों पर संतरागाछी स्टेशन से ही चलेंगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →