लोहड़ी बनी कालः धूनी की चिंगारी से घर में लगी आग, पिता-बेटी की मौत
अमृतसर, 14 जनवरी,2026ः अमृतसर में एक मकान में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। आग लोहड़ी की धूनी से निकली चिंगारी के कारण लगी। हादसा देर रात करीब एक बजे हुआ, जिसमें बुजुर्ग पिता और दिव्यांग बेटी की मौत हो गई। आग लगने के समय घर में कुल पांच लोग मौजूद थे। परिवार के कुछ सदस्यों को जैसे ही आग लगने की भनक लगी वो छत पर चढ़कर मदद के लिए चिल्लाने लगे। पड़ोसियों की मदद से तीन लोगों को बचाया गया, लेकिन बेटी दिव्यांग और पिता बुजुर्ग होने की वजह से बाहर नहीं आ पाए और उनकी मौत हो गई।उधर, मकान तंग गलियों में होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहुंचे में भी दिक्कत आई, जिससे आग बुझाने में 5 घंटे लग गए।
घटना की सूचना मिलते ही मेयर जतिंदर सिंह मोटी भाटिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आधी रात आग की सूचना मिली थी। एसएचओ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर तीन लोगों को आग से बाहर निकाला। मेयर ने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →