होशियारपुर: नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, सदमे में परिवार
होशियारपुर, 14 जनवरी,2026ः मुकेरिया स्थित उमरपुर गांव में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अजय गिल के रूप में हुई है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि जब उन्होंने अजय को देखा तो वह बेहोश पड़ा था और उसकी बाजू में एक सुई लगी हुई थी।ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है, लेकिन पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
गांव के लोगों ने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो पंजाब की युवा पीढ़ी इसी तरह बर्बाद होती रहेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →