Big Breaking : AAP MLA मनजिंदर लालपुरा को अदालत ने सुनाई सजा, पढ़े...
Babushahi Bureau
तरनतारन, 12 सितंबर 2025 : पंजाब की राजनीति को हिला देने वाले 'उसमां कांड' में आज एक फैसला आया है। 12 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, तरनतारन की एडिशनल सेशन कोर्ट ने खडूर साहिब से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा को गांव उसमां की रहने वाली हरबिंदर कौर से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में चार साल कैद की सजा सुनाई है ।
क्या है मामला?
यह मामला 4 मार्च 2013 का है, जिसे 'उसमां कांड' के नाम से भी जाना जाता है। गांव उसमां की रहने वाली हरबिंदर कौर अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में जा रही थीं। आरोप है कि उस समय टैक्सी ड्राइवर रहे मनजिंदर लालपुरा ने उनके साथ छेड़छाड़ की। जब हरबिंदर और उनके परिवार ने इसका विरोध किया, तो लालपुरा और मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच सड़क पर उनकी बेरहमी से पिटाई की।
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर गूंजा। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया था।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →