Himachal: KCC Bank BOD Dissolved : काँगड़ा केसीसी बैंक की बीओडी भंग, नाबार्ड की इंस्पेक्शन रिपोर्ट में हेराफेरी मिलने के बाद कार्रवाई
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला : कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बोओडी) को भंग कर दिया गया है। यह कार्रवाई नाबार्ड की इंस्पेक्शन रिपोर्ट में हेराफेरी मिलने के बाद की गई है। निदेशक मंडल में शामिल अध्यक्ष से लेकर बाकी 19 डायरेक्टर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव सोसायटी एक्ट 1968 की धारा 37 के तहत दिए गए इस नोटिस में यह पूछा गया है कि इस हेराफेरी पर क्यों न आपको पद से हटाया जाए और आगामी चुनाव के लिए डिसक्वालिफाइड घोषित किया जाए। नोटिस का जवाब आने के बाद अब आगामी कार्रवाई होगी। यह सारा एक्शन रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटीज ने किया है।
इसी के साथ सहकारिता विभाग ने आईएएस अधिकारी और मंडल आयुक्त कांगड़ा विनोद कुमार को प्रशासक नियुक्त कर दिया है। पिछले महीने घोषित किया गया केसीसीबी का चुनाव शेड्यूल भी रद्द कर दिया गया है।
इसके लिए मौसम को भी एक कारण बताया गया है। हालांकि सबसे गंभीर आरोप नाबार्ड की इंस्पेक्शन रिपोर्ट में लगे हैं। इसमें कहा गया है कि निदेशक मंडल बैंक को आरबीआई और नाबार्ड के दिशा निर्देशों के मुताबिक चलाने में असफल रहा है। बैंक में 767 करोड़ की एसेट का नुकसान हुआ। बैंक का शुद्ध एनपीए 8.81 फीसदी 31 मार्च, 2024 तक हो गया, जो कि पांच फीसदी से नीचे रहना चाहिए था। इस अवधि में बैंक ने गलत तरीके से लोन दिए। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →