Breaking : सरकारी दफ्तरों का बदला समय! जानें नई Timing
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 7 नवंबर, 2025 : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (pollution) और जाम (traffic) से निपटने के लिए, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया है। बता दे कि इस ऐलान के तहत 15 नवंबर से 15 फरवरी तक, दिल्ली सरकार (Delhi Government) और MCD (दिल्ली नगर निगम) के कार्यालयों के समय (office timings) में बदलाव कर दिया गया है।
क्या है नई दफ्तर टाइमिंग?
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों प्रमुख सरकारी निकायों के समय को अलग-अलग (staggered) किया गया है:
1. दिल्ली सरकार के कार्यालय: अब सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेंगे।
2. MCD के कार्यालय: अब सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक काम करेंगे।
क्यों पड़ी इस बदलाव की जरूरत?
वर्तमान में, दिल्ली सरकार के दफ्तर (9:30 से 6:00) और MCD के दफ्तर (9:00 से 5:30) के खुलने और बंद होने के समय में सिर्फ 30 मिनट का अंतर है। इस वजह से, सुबह और शाम, दोनों समय शहर की सड़कों पर एक साथ भारी यातायात (heavy traffic) होता है, जो वायु प्रदूषण (air pollution) को और बढ़ा देता है।
CM ने दिए सख्ती से निगरानी के निर्देश
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य न केवल यातायात के दबाव को विभाजित (divide traffic pressure) करना है, बल्कि नागरिकों को बेहतर वायु गुणवत्ता (better air quality) प्रदान करना भी है।
उन्होंने अधिकारियों को यह व्यवस्था सर्दियों के पूरे मौसम में सख्ती से लागू करने और ट्रैफिक व प्रदूषण के स्तर पर निरंतर निगरानी (continuous monitoring) रखने के निर्देश दिए हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →