Breaking : तबाही का मंजर: पूरा शहर पानी में डूबा; 41 लोगों की गई जान!
Babushahi Bureau
हनोई, 21 नवंबर, 2025 : मध्य वियतनाम (Central Vietnam) में कुदरत ने भारी तबाही मचाई है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने पूरे इलाके को जलमग्न कर दिया है, जिसमें अब तक 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और कई लोग अभी भी लापता हैं।
वियतनाम के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुवार को बताया कि बाढ़ का पानी इतना ज्यादा है कि 52,000 से अधिक घर डूब गए हैं और हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि प्रशासन को बचाव के लिए सेना (Army) और पुलिस (Police) की मदद लेनी पड़ रही है।
छतें तोड़कर लोगों को निकाल रहे बचाव दल
अक्टूबर के अंत से जारी इस बारिश ने दक्षिण-मध्य वियतनाम के कई लोकप्रिय पर्यटन स्थलों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए मशहूर तटीय शहर न्हा ट्रांग (Nha Trang) के कई ब्लॉक पूरी तरह पानी में डूब गए हैं।
सरकारी मीडिया के मुताबिक, गिया लाई (Gia Lai) और डाक लाक (Dak Lak) प्रांतों में बाढ़ का स्तर इतना ऊंचा है कि बचाव दल नावों के जरिए लोगों तक पहुंच रहे हैं और फंदे हुए निवासियों को निकालने के लिए घरों की छतें और खिड़कियां तोड़नी पड़ रही हैं।
पानी में बहा 20,000 लीटर 'तेजाब', खतरा बढ़ा
बाढ़ की विभीषिका के बीच एक और बड़ा खतरा सामने आया है। सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि डाक लाक प्रांत में बाढ़ का पानी एक चीनी कारखाने में घुस गया और वहां से सल्फ्यूरिक एसिड (Sulfuric Acid) के सौ बैरल अपने साथ बहा ले गया। यह कुल 20,000 लीटर खतरनाक रसायन है जो अब पानी में मिल चुका है। प्रशासन ने लोगों को इस जहरीले पानी और रसायन से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी है।
भूस्खलन से सड़कें बंद, बिजली गुल
भारी बारिश के कारण पर्यटन स्थल दा लाट (Da Lat) के आसपास के ऊंचे इलाकों में जानलेवा भूस्खलन (Landslides) हुए हैं। कुछ इलाकों में लगभग दो फीट तक बारिश दर्ज की गई है, जिससे मिमोसा पास (Mimosa Pass) समेत कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं और यातायात ठप पड़ गया है।
इसके अलावा, दस लाख से अधिक लोग बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं और हनोई रेलवे कॉर्पोरेशन ने उत्तर-दक्षिण को जोड़ने वाली कई रेल सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं। उप प्रधानमंत्री हो क्वोक डुंग (Ho Quoc Dung) ने सुरक्षा बलों को तुरंत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →