Himachal Pradesh: सीसीटीएनएस रैंकिग जारी, सदर मंडी हिमाचल का नंबर-1 थाना, जिला स्तर पर बिलासपुर प्रदेश में अव्वल
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 20 नवंबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश में मंडी सदर नंबर 1 थाना है। हिमाचल प्रदेश पुलिस की सीसीटीएनएस की तीसरी तिमाही पहली जून से 30 सितंबर, 2025 की रैंकिंग जारी हो गई है । प्रदेश के थानों में सदर थाना मंडी लगातार पांचवीं मर्तबा पहले स्थान पर रहा है।
इस समय अवधि के दौरान थाना का कार्यभार इंस्पेक्टर देश राज के संभाले हुए थे, जो अभी लाहुल में पोस्टेड हैं। हालांकि जिला स्तर पर बिलासपुर अव्वल रहा है।
मंडी जिला भले ही समग्र रूप से 12वें स्थान पर रहा हो, लेकिन जिला के सदर मंडी थाना और बल्ह थाना ने पूरे प्रदेश में पहला और दूसरा स्थान हासिल कर मंडी पुलिस पर विश्वास और सुदृढ़ किया है।
यह आकलन बेहतर कामकाज, समय पर मामले दर्ज करने, प्रभावी जांच, लंबित मामलों के त्वरित निपटारे और जनता से बेहतर समन्वय को लेकर यह रैंकिंग जारी की जाती है।
रैंकिंग में लाहुल-स्पीति जिला दूसरे और कांगड़ा का देहरा थाना तीसरे स्थान पर रहा है। छोटे जिलों और दुर्गम क्षेत्रों ने इस तिमाही में बेहतर प्रदर्शन कर बड़े जिलों को पीछे छोड़ा है।
बिलासपुर ने 33.87 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। लाहुल-स्पीति 32.21 अंकों के साथ दूसरे जबकि देहरा 32.19 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। बद्दी 32.00 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →