Himachal Pradesh: जिंदगी की जंग हार गई एसिड अटैक पीड़िता ममता, चार दिन बाद पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 20 नवंबर 2025 : बहुचर्चित मंडी तेजाब कांड की पीड़िता ममता (41) चार दिन बाद जिंदगी की जंग हार गईं। बुधवार देर रात 11:45 बजे पीजीआई में उन्होंने अंतिम सांस ली। 15 नवंबर को सैण मोहल्ले में पीड़िता के पति नंद लाल ने पारिवारिक विवाद के बीच तेजाब फेंक पहली मंजिल से धक्का देकर ममता को नीचे गिरा दिया था।
इलाज के दौरान एम्स बिलासपुर में संक्रमण बढ़ने और सांस लेने में दिक्कत के बाद डॉक्टरों ने 16 नवंबर को ममता को चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। केशू राजपूत ने बताया कि उनकी बुआ ममता की बुधवार दिन में ही तबीयत गंभीर हो गई थी। देर रात 11:45 बजे पीजीआई के चिकित्सकों ने बुआ को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद लोगों में आरोपी के प्रति गहरा आक्रोश है। गौर है कि आरोपी पति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →