CGC लांडरां के सागर सिनोटिया ने नेशनल लेवल कांफ्रेंस में विशेष सम्मान जीता
चंडीगढ़, 20 नवंबर, 2025- CGC लांडरां के चंडीगढ़ बिजनेस स्कूल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (सीबीएसए), के एमबीए स्टूडेंट सागर सिनोटिया को इंटरनोवेट 2025 में बी-प्लान केटेगरी के अंतर्गत विजेता के रूप में विशेष मान्यता से सम्मानित किया गया है। यह राष्ट्रीय स्तर का केस स्टडी सम्मेलन सेंटर फॉर केस रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु के स्कूल ऑफ बिज़नेस एंड मैनेजमेंट के सहयोग से आयोजित किया गया था। एक स्टूडेंट बेस्ड केस स्टडी कांफ्रेंस के रूप में, इस कार्यक्रम ने स्टूडेंट्स को अपनी समर इंटर्नशिप और इंडस्ट्री एक्सपीरियंस को केस स्टडी में परिवर्तित करने के लिए प्रोत्साहित किया। भारत भर से आए 30 से ज़्यादा प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहाँ सभी ने ऑनलाइन जमा किए गए एब्स्ट्रैक्ट्स और केस स्टडीज़ के माध्यम से अपनी एनालिटिकल और रिसर्च क्षमताओं का प्रदर्शन किया, जिनकी इनिशियल स्क्रीनिंग के बाद फाइनल प्रेजेंटेशन राउंड आयोजित किया गया। इन प्रतिभागियों में सागर ने खुद को अलग साबित किया, जब उन्होंने अपनी केस स्टडी 'विवेका - बिल्डिंग ए डिजिटल प्लेटफार्म दैट टीचेस पीपल टू आस्क बेटर कुएसशन्स' प्रेजेंट की। यह रिसर्च एक आईआईएम स्टूडेंड की इंट्रप्रेनयूरिअल जर्नी और लोगों को बेहतर प्रश्न पूछना सिखाने वाले एक परिवर्तनकारी डिजिटल लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म बनाने के उनके मिशन की पड़ताल करता है। उनकी ओरिजिनालिटी, एनालिटिकल डेप्थ और क्लैरिटी ऑफ वीज़न ने उन्हें बी-प्लान केटेगरी के अंतर्गत विशेष मान्यता सहित विजेता का सम्मान दिलाया। सीबीएसए, सीजीसी लांडरां की डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. रामनदीप सैनी ने कहा, “सागर की उपलब्धि उस इनोवेशन और एनालिटिकल कठोरता की भावना को दर्शाती है, जिसे हम अपने छात्रों में विकसित करना चाहते हैं। इंटरनोवेट 2025 जैसे राष्ट्रीय मंच पर उनकी यह पहचान सीबीएसए, सीजीसी लांडरां के लिए गर्व का क्षण है और हमारे शैक्षणिक वातावरण की गुणवत्ता का प्रमाण भी।” सीजीसी लांडरां के कैंपस डायरेक्टर डॉ. राजदीप सिंह ने सागर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल सीजीसी के छात्रों की प्रतिभा और समर्पण को प्रदर्शित करता है, बल्कि भविष्य के लीडर्स को तैयार करने के प्रति हमारे संस्थान की प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →