Himachal Pradesh: शातिराें ने DC शिमला के नाम से बनाया जाली व्हाट्सएप अकाऊंट; वियतनाम के नंबर का इस्तेमाल, पुलिस जांच में जुटी
Babushahi Bureau
शिमला, 20 नवंबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अब ठगों ने शिमला के जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप को अपना निशाना बनाया है। डीसी के नाम और तस्वीर का उपयोग करते हुए एक फर्जी व्हाट्सएप अकाऊंट बनाया गया है, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक जिस मोबाइल नंबर पर यह व्हाट्सएप अकाऊंट रजिस्टर किया गया है, वह भारतीय नहीं बल्कि वियतनाम का है। शातिरों ने लोगों को भ्रमित करने के लिए व्हाट्सएप प्रोफाइल पर डीसी अनुपम कश्यप का नाम लिखा है और उनकी फोटो भी लगाई है, ताकि यह आधिकारिक और असली प्रतीत हो।
इस पूरे मामले की जानकारी डीसी अनुपम कश्यप को स्वयं नहीं थी। जब उन्हें इस फर्जीवाड़े का पता चला और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट उनके संज्ञान में आए, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना शिमला पुलिस को दी। आशंका जताई जा रही है कि इस फर्जी अकाऊंट का इस्तेमाल पैसों की मांग या किसी अन्य गैर-कानूनी काम के लिए किया जा सकता था।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि डीसी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाऊंट बनाने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। साइबर सैल यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह नंबर किसने जनरेट किया है और इसके पीछे आरोपियों का क्या उद्देश्य है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →