Good News : LPG Cylinder हुआ सस्ता, जानिए क्या है नए रेट
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 1 नवंबर, 2025 : महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर (आज) आम आदमी के लिए मिला-जुला असर लेकर आई है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs - IOC, HPCL, BPCL) ने आज सुबह एलपीजी (LPG) और एटीएफ (ATF) के नए रेट जारी कर दिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल (crude oil) और एलपीजी की कीमतों में नरमी को देखते हुए, कंपनियों ने राहत देते हुए सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की है। हालांकि, यह राहत आम आदमी के घरेलू किचन तक नहीं पहुंची है।
कमर्शियल सिलेंडर (19 Kg) हुआ 5 रुपये सस्ता
जी हां, यह कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) में की गई है।
1. कटौती: कंपनियों ने इसमें 5 रुपये की मामूली कमी की है। यह नए दाम आज (1 नवंबर) से लागू हो गए हैं।
2. अक्टूबर में बढ़ा था: इससे पहले, 1 अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर के दाम में ₹15.50 की बढ़ोतरी की गई थी।
3. क्यों हुई कटौती: इस फाइनेंशियल ईयर में (अक्टूबर को छोड़कर) कमर्शियल सिलेंडर के दाम लगातार घटे थे। मार्च से सितंबर के बीच इसमें 223 रुपये तक की कमी आई थी, जिसकी वजह अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी है।
घरेलू सिलेंडर (14.2 Kg) के दाम 'स्थिर'
आम उपभोक्ताओं के लिए इस बार भी कोई राहत नहीं है। घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है यह (8 अप्रैल के बाद से) लगातार सातवां महीना है जब घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर (stable) रखे गए हैं।
आपके शहर में क्या हैं नए दाम?
कमर्शियल सिलेंडर (19 Kg) - (1 नवंबर 2025 से)
1. दिल्ली: ₹1590.50 (पहले ₹1595.50)
2. कोलकाता: ₹1694.00
3. मुंबई: ₹1542.00
4. चेन्नई: ₹1750.00
घरेलू सिलेंडर (14.2 Kg) - (कोई बदलाव नहीं)
1. दिल्ली: ₹853
2. कोलकाता: ₹879
3. मुंबई: ₹852.50
4. चेन्नई: ₹868.50
ATF (हवाई ईंधन) हुआ महंगा
जहां एलपीजी ने राहत दी, वहीं हवाई ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) की कीमतों में आज से बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे हवाई सफर (air travel) महंगा हो सकता है।
1. दिल्ली: ₹94,543.02 प्रति किलोलीटर (1000 लीटर)
2. कोलकाता: ₹97,549.18 प्रति किलोलीटर
3. मुंबई: ₹88,447.87 प्रति किलोलीटर
4. चेन्नई: ₹98,089.68 प्रति किलोलीटर
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →