Himachal Accident News: जन्मदिन मनाने जा रहे दो दोस्तों और एक महिला की सड़क हादसे में मौत
बाबूशाही ब्यूरो
ऊना, 20 नवंबर 2025 : थाना टाहलीवाल के तहत बुधवार देर रात संतोषगढ़-टाहलीवाल मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास एक सड़क हादसे में जन्मदिन मनाने घर से निकले दो युवकों की मौत हो गई। साथ ही इनके साथ लिफ्ट लेकर जा रही एक महिला ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी लोग एक कार में सवार थे।
टाहलीवाल में पेट्रोल पंप के पास ट्रक चालक ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तरनजीत सिंह निवासी गांव पूना, मयंक निवासी मैहतपुर और लुधियाना निवासी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक जतिंद्र सिंह निवासी गांव धुग्गे, हरोली जिला ऊना के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता अमन (22) निवासी अजौली ने बताया कि बुधवार देर रात उसका दोस्त मयंक जन्मदिन के अवसर पर सभी को साथ लेकर मैहतपुर से टाहलीवाल की ओर जा रहा था। गाड़ी में उसके साथ अमन, मयंक, तरनजीत सिंह और अभिमन्यु कौशल सवार थे। रास्ते में संतोषगढ़ वीरभद्र चौक पर लुधियाना निवासी किरण देवी ने इनसे लिफ्ट ली और सभी एक साथ टाहलीवाल की ओर बढ़े।
बुधवार रात करीब 11:45 बजे जैसे ही कार पेट्रोल पंप के पास पहुंची को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मयंक, तरनजीत और लिफ्ट लेने वाली किरण देवी ने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →