Himachal Panchayat Election: टूटा गतिरोध, बैलेट पेपर उठाएंगे डीसी; सरकार और आयोग पहले कोर्ट में देंगे जवाब, आज राज्यपाल से मिलेंगे निर्वाचन आयुक्त
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 22 नवंबर 2025 :
हिमाचल में पंचायती राज चुनाव को लेकर राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच गतिरोध टूट गया है। गुरुवार को पंचायती राज के नए सचिव सी पालरासु ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें राज्य सरकार की स्थिति से अवगत करवाया। इसके बाद मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने भी अनिल खाची से मुलाकात की।
निर्वाचन आयोग को बताया गया है कि आपदा राहत कार्यों के कारण सरकार चुनावी प्रक्रिया में थोड़ा विलंब चाहती है। इस मामले में हिमाचल हाई कोर्ट ने 22 दिसंबर को सुनवाई करनी है। अब दोनों पक्ष पहले हाई कोर्ट में अपना जवाब दायर करेंगे। इस पर सहमति बन गई है। राज्य सरकार में भी अपने स्टैंड को सॉफ्ट किया है।
अब शुक्रवार से जिलों के उपायुक्त शिमला आकर बैलेट पेपर और अन्य चुनाव सामग्री उठाने शुरू कर देंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त शुक्रवार सुबह राजभवन भी जाएंगे। वह राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को पंचायती राज और शहरी निकाय चुनाव को लेकर अपडेट देंगे। चुनाव से पहले यह एक सामान्य प्रक्रिया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट को लागू करते हुए चुनाव से पहले पुनर्वास कार्य करने को कहा था। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →