Himachal Pradesh: वन विभाग बांटेगा ईको टूरिज्म साइट्स; आबंटन के 8वें चरण की तैयारी, फॉरेस्ट सर्कल को रेकमेंडेशन भेजने के निर्देश
Babushahi Bureau
शिमला, 14 जनवरी 2025 :
हिमाचल में ईको टूरिज्म की चिन्हित साइट्स के आबंटन के लिए वन विभाग ने पांचवें चरण की तैयारी भी आरंभ कर दी है। इस कड़ी में विभाग ने फॉरेस्ट सर्कल को आदेश जारी कर साइट्स को लेकर अपनी रेकमेंडेशन भेजने को कहा है। फील्ड से रिपोर्ट मिलने के उपरांत विभाग इनके आबंटन को लेकर टेंडर की प्रक्रिया आरंभ करेगा।
प्रिंसीपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट डा. संजय सूद ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार वन विभाग ने चार अलग-अलग चरणों में राज्य भर में 18 ईको टूरिज्म साइट्स को आबंटित कर दिया है, वहीं मौजूदा समय में प्रांरभिक तौर पर विभाग के पास 73 चिन्हित साइट्स है। हालांकि इनकी संख्या अधिक या कम भी हो सकती है। अहम है कि विभाग के इस कदम से जहां ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिला है, वहीं प्रकृति के बीच सुकून के पल बिताने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों को नए डेस्टिनेशन भी दिए गए हैं। सरकार की इस पहल से स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिले हैं।
वहीं, स्थानीय उत्पादों के लिए भी एक व्यापारिक मंच मिल रहा है।
वन विभाग ने पहले चरण में दो ईको टूरिज्म साइट्स को आबंटित किया। दूसरे चरण में पांच, तीसरे में तीन और चौथे चरण में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों की आठ ईको टूरिज्म साइट्स को आबंटित किया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →