Himachal Floods: हिमाचल में भारी बारिश का कहर सड़कें बंद; चंबा अलग-थलग, एनएच प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान
दिन भर बारिश से यातायात बहाली के काम में खलल, लोक निर्माण विभाग और एनएच प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान
बाबूशाही ब्यूरो
चंबा, 25 अगस्त 2025 : जिला चंबा में जारी मूसलाधार बारिश के चलते तमाम मुख्य मार्गों सहित कुल 82 मार्ग बंद होकर रह गए हैं। इसके चलते चंबा जिला का संपर्क पूरी तरह से शेष विश्व से कटकर रह गया है। बारिश के चलते इन बंद मार्गों पर यातायात बहाली का काम प्रभावित हो रहा है।
इस कारण बारिश के कारण बंद मार्गों पर यातायात बहाली का काम फिलहाल चुनौती बनकर रह गया है। बारिश के कारण लोक निर्माण व एनएच प्रबंधन को जिला चंबा में करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार बारिश के कारण चंबा जिला के मुख्य मार्ग चंबा-पठानकोट, चंबा-सलूणी, चंबा-भरमौर, चंबा-तीसा, चंबा-जोत वाया चुवाड़ी, चंबा-पांगी वाया साच पास, तुनुहट्टी-लाहडू व शाहपुर-सिहुंता-लाहड़ू मार्ग जगह-जगह भूस्खलन होने से से बंद होकर रह गए हैं। इसके अलावा जिला के विभिन्न उपमंडलों में दर्जनों संपर्क मार्गों पर भी वाहनों की आवाजाही ठप होकर रह गई है। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को बारिश के कारण मुख्य मार्गों को छोडक़र चंबा मंडल में 33, डलहौजी में 8, तीसा में 12, सलूणी में 16, भरमौर में पांच और भटियात में आठ मार्ग बंद पड़े हुए हैं।
इन मार्गो पर बारिश के बीच भूस्खलन के लगातार जारी रहने से यातायात बहाली का काम गति नहीं पकड़ पा रहा है। बारिश का दौर थमने के बाद ही इन मार्गों पर यातायात बहाली को लेकर काम छेड़ा जा सकेगा।
क्या बोले अधीक्षण अभियंता
लोक निर्माण विभाग डलहौजी सर्किल के अधीक्षण अभियंता ईं दिवाकर पठानिया ने बताया कि बारिश के कारण जिला चंबा में करोडों रुपए का नुकसान हुआ है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →