Pakistan में श्री Kartarpur Sahib में घुसा बाढ़ का पानी, देखें Video
Babushahi Bureau
इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 27 अगस्त 2025: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) सहित कई बड़े इलाकों में भारी बारिश और नदियों के बढ़े जलस्तर ने भीषण बाढ़ का रूप ले लिया है।
भारत की ओर से रावी और सतलुज नदियों में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है, जिसके चलते पाकिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (NDMA) ने हाई अलर्ट जारी किया है।
बाढ़ का सबसे गंभीर असर सिखों के पवित्र तीर्थस्थल श्री करतारपुर साहिब पर पड़ा है, जहाँ रावी नदी का पानी घुसने से गुरुद्वारा परिसर का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है।
बाढ़ से प्रमुख घटनाक्रम:
1. श्री करतारपुर साहिब में संकट: मंगलवार तड़के रावी नदी का पानी गुरुद्वारा परिसर में प्रवेश कर गया, जिससे अंगीठा साहिब, मज़ार साहिब और ऐतिहासिक खूह साहिब जैसे पवित्र स्थान पानी में डूब गए। परिसर में मौजूद सेवादारों से संपर्क बाधित हो गया है और बचाव अभियान जारी है।
2. भारत ने दी थी पूर्व सूचना: भारत ने मानवीय आधार पर और सिंधु जल संधि के प्रोटोकॉल के तहत पाकिस्तान को पहले ही नदियों में पानी के बढ़ते प्रवाह की जानकारी दे दी थी। इस पूर्व सूचना के आधार पर पाकिस्तानी प्रशासन ने निचले इलाकों से लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया था।
पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, अब तक लगभग 1,50,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। बहावलनगर, कसूर, और पाकपट्टन जैसे जिलों में नदियों के पास बसे सैकड़ों गांवों को खाली करा लिया गया है।
क्यों बिगड़े हालात?
भारतीय राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण पाकिस्तान की ओर बहने वाली नदियों का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। भारत के माधोपुर हेडवर्क्स से छोड़े गए पानी ने रावी और सतलुज में जलस्तर को और बढ़ा दिया है, जिससे बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है।
पाकिस्तान की आपदा प्रबंधन एजेंसी (NDMA) स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है, क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →