Punjab Breaking : 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए अफसर गिरफ्तार
Babushahi Bureau
चंडीगढ़ | 13 अगस्त, 2025 : पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत विजिलेंस ब्यूरो ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। ब्यूरो की टीम ने बुधवार को फाजिल्का जिले के अबोहर में तैनात फायर ऑफिसर वरिंदर कथूरिया को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
क्यों और किससे मांगी थी रिश्वत?
विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई अबोहर तहसील के ही रहने वाले ऋषभ कालिया की शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता ऋषभ नए आग बुझाने वाले यंत्र (Fire Extinguishers) बेचने और पुराने यंत्रों को रिफिल करने का काम करते हैं।
आरोपी फायर ऑफिसर वरिंदर कथूरिया उनके बिलों को पास करने के बदले में कमीशन के तौर पर 25,000 से 30,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। परेशान होकर शिकायतकर्ता अपने बिलों को पास कराने के लिए आरोपी अफसर से उसके घर पर भी मिला था।
ऐसे बिछाया गया जाल
शिकायतकर्ता ऋषभ अपने जायज काम के लिए रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसलिए, इस भ्रष्ट अधिकारी को पकड़वाने के लिए उन्होंने होशियारी दिखाई। उन्होंने अफसर के साथ हुई रिश्वत की मांग वाली बातचीत को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और इसकी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो की फाजिल्का यूनिट को दे दी।
विजिलेंस ने शिकायत दर्ज करने के बाद एक जाल बिछाया। बुधवार को जैसे ही फायर ऑफिसर वरिंदर कथूरिया ने सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये की रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ फिरोजपुर रेंज के विजिलेंस ब्यूरो थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →