Himachal Pradesh: एचपीएसईबीएल की संयुक्त कार्य समिति ने मुख्यमंत्री से भेंट की
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 12 अगस्त, 2025 :
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) की संयुक्त कार्य समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की और उन्हें विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एचपीएसईबीएल को सुदृढ़ बनाने और इसे वित्तीय रूप से सक्षम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड के संचालन को सुचारू बनाने के लिए रिक्त पदों को भरा जाएगा।
सचिव ऊर्जा राकेश कंवर, प्रबंध निदेशक एचपीएसईबीएल संदीप कुमार और विशेष सचिव ऊर्जा शुभकरण सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →