पंजाब के इस जिले में Red Alert! चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, पढ़ें पूरी खबर
Babushahi Bureau
लुधियाना | 12 अगस्त, 2025 : देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मद्देनजर लुधियाना में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है और 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में 38 महत्वपूर्ण स्थानों पर उच्च-स्तरीय नाके लगाए गए हैं। इन नाकों की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां गजटेड स्तर के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा व्यवस्था पूरे राज्य में लागू की गई है और डीजीपी कार्यालय से उन्हें समय-समय पर जरूरी निर्देश और अलर्ट मिल रहे हैं।
मॉल और बाजारों में भी तलाशी
15 अगस्त तक रोजाना एक सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। शहर में जगह-जगह नाकेबंदी के अलावा, मॉल और बाजारों जैसी ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी सामान्य तलाशी अभियान चलाया जाएगा ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। प्रशासन ने लोगों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →