Raja Warring को तो मारना ही है, तुझे भी..." : गैंगस्टर ने दी 'डबल' धमकी, जानें किसे आया यह WhatsApp मैसेज?
Ravi Jakhu
चंडीगढ़/तरनतारन, 6 नवंबर, 2025 : पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Raja Warring) को गैंगस्टरों (gangsters) से जान से मारने की धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है।
यह धमकी सीधे राजा वड़िंग को नहीं, बल्कि उनके एक करीबी सहयोगी (close aide) को व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए भेजी गई है, जिसमें सहयोगी को भी जान से मारने की बात कही गई है।
करीबी को आया धमकी भरा मैसेज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह धमकी भरा संदेश राजा वड़िंग के करीबी और तरनतारन (Tarn Taran) हलके के नेता राजवीर सिंह (Rajvir Singh) को मिला है। संदेश में धमकी देने वाले ने लिखा है: "हमने राजा वड़िंग (Raja Warring) को तो मारना ही है, तुझे (राजवीर को) भी हम नहीं छोड़ेंगे।"
इस धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह धमकी किस गैंगस्टर ग्रुप ने और क्यों दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →