Himachal Pradesh: कांगड़ा में 24 वर्षीय युवक ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे में देखते ही पिता की निकली चीखें
बाबूशाही ब्यूरो
कांगड़ा, 05 नवंबर 2025 :
नगरोटा बगवां थाना के बड़ोह चौकी के अंतर्गत 24 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस जानकारी अनुसार सोमवार शाम को युवक ने चाय बनाई फिर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। कुछ देर के बाद उसके पिता जब उसके कमरे में गए तो उसे कमरे में लटका हुआ पाया गया।
इस पर वह जोर से चिल्लाए जिस पर मृतक की मां व परिजन कमरे में आ गए। शव को नीचे उतारकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मंगलवार को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में भारतीय सुरक्षा संहिता के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच चल रही है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →