Himachal Pradesh: प्रदेश के पांच जिले नशे की चपेट में, शिमला-कांगड़ा-ऊना-सोलन-मंडी में सबसे ज्यादा मामले
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 05 नवंबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो संदेश के साथ राज्यव्यापी नशा मुक्ति अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने इस अभियान की घोषणा की।
पुलिस मुख्यालय ने युवाओं में तेजी से बढ़ रहे सिंथेटिक नशे, खासकर चिट्टा के इस्तेमाल पर गहरी चिंता जताई है। यह नशा सस्ता और आसानी से मिलने वाला होने के कारण युवाओं में तेजी से फैल रहा है। शिमला, कांगड़ा, ऊना, सोलन और मंडी जिलों में इसके मामले सबसे ज्यादा पाए गए हैं। वर्ष 2024-25 में पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से अधिकांश चिट्टे से जुड़े थे।
पुलिस नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है और उनके नेटवर्क को तोड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। राज्यस्तरीय नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ 15 नवंबर को प्रात: 11 बजे शिमला के रिज से किया जाएगा।
वॉकथॉन रिज से विधानसभा और चौड़ा मैदान तक आयोजित होगी। इसमें मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, अधिकारी, एनसीसी, एनएसएस, एनजीओ और बड़ी संख्या में नागरिक भाग लेंगे। राज्य सतर्कता ब्यूरो के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि चिट्टा रखना, बेचना, या सेवन करना एनडीपीएस अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है। छोटी मात्रा (5 ग्राम तक) एक वर्ष तक की कैद या 10,000 जुर्माना हो सकता है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →