Himachal Pradesh: आस्था : शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आए श्रद्धालु ने मां के चरणों में अर्पित की एक किलो सोने की आरती
बाबूशाही ब्यूरो
श्री ज्वालामुखी (कांगड़ा)।शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में बुधवार को मां ज्वालामुखी के एक भक्त ने लगभग एक किलो सोने की आरती मां के चरणों में अर्पित की। चंडीगढ़ से आए श्रद्धालु ने परिवार सहित आकर मां के चरणों में यह भेंट अर्पित की।
उन्होंने कहा कि मां ज्वालामुखी की उनके परिवार पर बड़ी कृपा है और माता के आशीर्वाद से उनका कारोबार दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है इसलिए अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा उन्होंने मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया है। सोने की इस आरती से रोज माता रानी की दिन में 5 बार आरती होगी।
मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य जितेश शर्मा और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने इस दानी सज्जन श्रद्धालु और उनके परिवार को माता रानी ज्वालामुखी की चुनरी तस्वीर और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।
जानकारी के मुताबिक यह श्रद्धालु पुजारी अनिल शर्मा के जजमान हैं और उनके मार्गदर्शन में यह पहले भी माता रानी की ऐसे ही सेवा कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने मां ज्वालामुखी की मुख्य ज्योति के बाहर सोने का पत्रा चढ़ाया था, जिसमें मुख्य ज्योति को मड़ा गया था। मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य जितेश शर्मा ने कहा कि मां ज्वालामुखी के दरबार में शहंशाह अकबर के बाद आज भी कई बड़े कारोबारी शहंशाह इसी तरह से आते हैं और कई बड़े तोहफे माता को अर्पित करते हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →