Himachal Pradesh: दुराचार से रोका तो नाबालिग ने किया जानलेवा हमला, जुर्म छिपाने को तेजधार हथियार से जान लेने की कोशिश
बाबूशाही ब्यूरो
हमीरपुर, 05 नवंबर 2025 :
पुलिस थाना हमीरपुर के तहत सासन क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद लहूलुहान और बेसुध अवस्था में मिली महिला के मामले में पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लिया है।
प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि इस नाबालिग ने महिला से जबरदस्ती करने का प्रयास किया था और जब वह इसमें सफल नहीं हो पाया था तो उसने पर जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया। यही नहीं जो रास्ता जंगल की ओर जाता है वहां एक घर में लगाए सीसीटीवी कैमरे में युवक की मूवमेंट कैद हुई। स्थानीय लोगों से पूछताछ में यह भी पता चला कि एक नाबालिग यहां पर देखा गया था।
जब उससे यहां पर होने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा है। ऐसे में पुलिस को इसे ऊपर ही शक हुआ तथा मंगलवार को इसे हिरास्त में लिया गया है। इसके अलावा घटनास्थल पर पैन और टूटी हुई स्केल भी बरामद हुई है। जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के उपरांत आरोपी तक पहुंची।
पुलिस ने महिला पर वार करने के लिए इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद किया है, जो कि खून से सना हुआ था। इसके साथ ही दराटी भी मौके से बरामद की गई है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →