Sukhbir Badal की Congress से 'बड़ी' मांग! कहा, "पंथ से मांगो माफी', जानें क्या है पूरा मामला?
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 6 नवंबर, 2025 : शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने आज (गुरुवार) को कांग्रेस (Congress) पार्टी पर एक "बड़ा गुनाह" करने का आरोप लगाते हुए, उसकी कड़ी निंदा (strongly condemned) की है।
यह पूरा विवाद तरनतारन (Tarn Taran) में एक चुनावी रैली के दौरान इस्तेमाल किए गए बैनर (banners) को लेकर खड़ा हुआ है, जिस पर सिख गुरु साहिब और भाई जैता जी की तस्वीरों का "निरादर" (disrespect) करने का आरोप है।
क्या है पूरा मामला?
1. आरोप: सुखबीर बादल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट (social media post) में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तरनतारन में अपने चुनाव प्रचार (election rally) के लिए लगी स्टेज के बैनर पर, नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी (Guru Tegh Bahadur Sahib) और भाई जीवन सिंह जी (Bhai Jiwan Singh Jaita ji) की तस्वीरों के ऊपर अपनी पार्टी के नेताओं—सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और अन्य—की तस्वीरें लगाईं।
2. "बड़ा गुनाह": बादल ने इसे एक (बड़ा गुनाह) करार दिया है।
"सिख भावनाओं को पहुंचाई ठेस"
अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की इस हरकत से सिख समुदाय की भावनाओं (Sikh sentiments) को "बड़ी ठेस" पहुंची है।
1. Raja Warring का भी जिक्र: उन्होंने इस घटना को कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग (Raja Warring) के पिछले बयान से जोड़ते हुए कहा, "पहले कांग्रेस पार्टी के प्रधान राजा वड़िंग द्वारा दलित भाईचारे (Dalit community) का अपमान किया गया, और अब नौवें पातशाह और भाई जीवन सिंह जी का निरादर किया है।"
ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਧੰਨ ਧੰਨ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਅਤੇ ਭਾਈ ਜੀਵਨ ਸਿੰਘ (ਭਾਈ ਜੈਤਾ ਜੀ ) ਦੀਆਂ ਤਸਵੀਰਾਂ ਦੇ ਕੀਤੇ ਨਿਰਾਦਰ ਦੀ ਮੈਂ ਸਖ਼ਤ ਨਿਖੇਦੀ ਕਰਦਾ ਹਾਂ ।
ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵਲੋਂ ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਲਈ ਲਗਾਈ ਸਟੇਜ ਉੱਪਰ ਲੱਗੇ ਬੈਨਰ 'ਤੇ ਨੌਵੇਂ ਪਾਤਸ਼ਾਹ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਸਾਹਿਬ ਅਤੇ ਬਾਬਾ ਜੀਵਨ ਸਿੰਘ ਜੀ ਦੀ ਤਸਵੀਰ ਤੋਂ… pic.twitter.com/meFMfwQqmw
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) November 6, 2025
अकाली दल ने की माफी की मांग
सुखबीर बादल ने मांग की है कि कांग्रेस पार्टी अपने इस "गुनाह" के लिए "समूचे सिख पंथ (entire Sikh Panth) से माफी मांगे"।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →