हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को अब 22 कैजुअल लीव मिलेंगी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 4 जुलाई —
हरियाणा सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत महिला कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें सालाना अतिरिक्त छुट्टियों का तोहफा दिया है। पहले जहां केवल 10 कैजुअल लीव (CL) मिलती थीं, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 22 कर दी गई है।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह आदेश हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRNL) के तहत तैनात सभी महिला कर्मचारियों पर लागू होंगे।
नए आदेश के अनुसार, ये 22 कैजुअल लीव पहले से मिलने वाली 10 दिन की मेडिकल लीव से अलग होंगी। यानी अब महिला कर्मचारियों को कुल 32 छुट्टियों का लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि हरियाणा में विभिन्न सरकारी विभागों में करीब 2.7 लाख नियमित कर्मचारी और लगभग 1.28 लाख कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी कार्यरत हैं। यह फैसला खासतौर पर उन महिलाओं के लिए राहत लेकर आया है, जो संविदा आधार पर सेवाएं दे रही हैं।
सरकार के इस कदम से महिला कर्मचारियों को कार्य और पारिवारिक दायित्वों के बीच बेहतर संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →