भारतीय किसान यूनियन
चंडीगढ़: किसानो ने सेक्टर-34 मेला ग्राउंड से मटका चौक तक निकाला मार्च
कृषि मंत्री ने मटका चौक पर लिया किसानों का ज्ञापन
चंडीगढ़, 02 सितम्बर 2024-भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन के एक गुट ने हजारों की संख्या में किसानो ने सेक्टर-34 मेला ग्राउंड से मटका चौक मार्च निकाला। चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध के तहत लगभग 700 से अधिक पुलिस कर्मी व पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की थी। पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने खूद मटका चौक पर पहुंचकर ज्ञापन लिया। उन्होंने किसान और मजदूर के संघर्ष की सराहना करते हुए कहा जो मांग पत्र यूनियनों ने दिया है। वह उनके वकील बनकर सीएम के समक्ष इसे रखेंगे। वहीं, किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि जब तक सेशन चलेगा, तब उनका मोर्चा चलेगा। पुलिस ने किसानों को सीटीयू की बसों में बिठाकर सेक्टर-34 धरना स्थल पर भेजा। किसानो के मार्च के कारण पुलिस कई सड़को को भी बन्द करना पड़ा। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →