Himachal Pradesh: चंडीगढ़ - मनाली हाइवे पर पण्डोह के कैंची मोड़ में धंसा फोरलेन, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, ट्रैफिक डायवर्ट, बनाला में भी गिरे पत्थर
बाबूशाही ब्यूरो
पंडोह (मंडी)। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंडोह बांध से आगे कैंची मोड़ के पास फोरलेन का एक हिस्सा धंस गया है। लगातार बारिश से यहां फोरलेन 15 से 20 फीट तक धंस गया है। पहाड़ी से भूस्खलन ने भी मुसीबतें बढ़ा दी हैं। हालात यह हैं कि सड़क के किनारे लगी सुरक्षा दीवार भी टूट चुकी है। वहीं, बनाला में भी शनि मंदिर के पास भी पत्थर गिरे हैं।
इसकी वजह से रोड डायवर्ट किया गया है। कुल्लू जाने वाले वाहनों को मंडी से ही कटौला के रास्ते से भेजा जा रहा है।
कैंची मोड़ से लेकर डयोड़ तक बार-बार भूस्खलन से हो रहे नुकसान का आकलन एनएचएआई की ओर से पुणे की कंपनी के जरिये करवाया जा रहा है। इसके बाद एनएचएआई की ओर से इन पहाड़ियों को बचाने के लिए बेहतर तकनीक से कार्य किया जाएगा ताकि बार-बार हो रहे भूस्खलन का स्थायी समाधान हो सके।
पिछले दो सालों से हाईवे के इस पैच में पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस कारण फोरलेन अब लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है।
उधर, शापुर्जी पलोंजी कंपनी के टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा ने बताया कि यहां सिर्फ सड़क का कुछ हिस्सा सेटलमेंट के कारण बैठा है। यहां पर पहाड़ी से पानी का रिसाव भी हो रहा है। इस कारण नुकसान हुआ है। इंजीनियर को मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। इसका स्थायी समाधान जल्द निकाला जाएगा।
वहीं, एनएचएआई मंडी इकाई के परियोजना निदेशक वरुण चारी ने बताया कि इन पहाड़ियों में चट्टानें नहीं हैं, जिस कारण जरा सी भी बारिश में मलबा सीधे हाईवे पर पहुंच रहा है। कैंची मोड़ से लेकर डयोड़ टनल तक यही हालात बने हुए हैं, जिससे एनएचएआई को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पुणे की कंपनी नुकसान का आकलन करेगी। यहां स्थिति के अनुसार कार्य किया जाएगा।
पहले भी धंस चुका है फोरलेन
2023 की आपदा में कैंची मोड़ के पास हाईवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। कई माह वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की आवाजाही हुई। इसके बाद हर बरसात में कैंची मोड़ के पास यह हाईवे क्षतिग्रस्त हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां वाहनों को एकतरफ की आवाजाही की अनुमति है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →