HPTFC : कश्मीर हाउस में 25 कर्मियों ने किया ज्वाइन, HPTDC के राज्य मुख्यालय से होगी प्रदेश भर के होटलों की निगरानी
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 30 जुलाई 2025 : प्रदेश सरकार की कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की परिकल्पना अब मूर्तरूप ले रही है। इसी दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम के तहत हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के सभी होटलों का संचालन अब धर्मशाला स्थित ऐतिहासिक कश्मीर हाउस भवन से किया जा रहा है।
मंगलवार को कश्मीर हाउस से एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार की उपस्थिति में यहां से कामकाज शुरू हो गया। फिलहाल 30 कर्मचारियों के आदेश यहां के लिए किए हैं, जिनमें मंगलवार तक 25 अधिकारियों और कर्मचारियों ने कश्मीर हाउस में बने राज्य मुख्यालय में अपना कार्यभार संभाला है जबकि अन्य कर्मचारी भी जल्द ही कार्यभार संभाल लेंगे। धर्मशाला का कश्मीर हाउस सिर्फ एक कार्यालय भवन नहीं, बल्कि अपने आप में एक ऐतिहासिक महत्त्व रखता है।
यह भवन अंग्रेजों के समय से ही एक प्रमुख स्थल रहा है और अब एचपीटीडीसी के राज्य मुख्यालय के रूप में इसकी गरिमा और बढ़ गई है। मुख्यमंत्री सुक्खू लगातार कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने पर जोर दे रहे हैं। धर्मशाला में एचपीटीडीसी का यह राज्य मुख्यालय स्थापित करना इसी दूरदर्शी योजना का एक अहम हिस्सा है।
एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक डा. राजीव कुमार ने बताया कि धर्मशाला से एचपीटीडीसी के संचालन से निगम को बेहतर समन्वय और प्रबंधन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। 25 अधिकारियों और कर्मचारियों ने यहां अपना कार्यभार संभाल लिया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →