स्वतंत्रता सेनानी श्री मनी राम गोयत के नाम पर नरड़ गांव की सड़क का नामकरण, परिवार ने जताया मुख्यमंत्री और अधिकारियों का आभार
चंडीगढ, 30 जुलाई 2025:
हरियाणा सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए आज़ाद हिंद फौज के वीर स्वतंत्रता सेनानी श्री मनी राम गोयत के सम्मान में करनाल-पीडब्ल्यूडी रोड से गांव नरड़ तक जाने वाली सड़क का नाम अब "श्री मनी राम गोयत, स्वतंत्रता सेनानी मार्ग" कर दिया गया है। यह अधिसूचना हरियाणा राजपत्र (गजट) में प्रकाशित की गई है।
यह निर्णय हरियाणा सरकार के लोक निर्माण (भवन एवं मार्ग) विभाग द्वारा 22 जुलाई 2025 को जारी अधिसूचना क्रमांक 09/157/2025-3 बी.एंड.आर. (एलसीयू) के तहत लिया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि 1.00 किलोमीटर लंबी इस सड़क का नाम परिवर्तन किया जा रहा है।
इस गौरवपूर्ण निर्णय पर स्वर्गीय श्री मनी राम गोयत के परिवार ने हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह, श्री रणबीर गंगवा मंत्री लोक निर्माण विभाग हरियाणा, सीएम मीडिया ओएसडी श्री भारत भूषण भारती, मीडिया सलाहकार श्री परवीन अत्रे और ग्राम पंचायत नरड़ का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
परिवार के सदस्य श्री रमेश गोयत ने कहा, "यह न सिर्फ हमारे परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव और प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि सरकार ने एक स्वतंत्रता सेनानी की कुर्बानी को स्मरणीय बनाकर सड़कों पर अमर कर दिया है। इससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।"
ग्राम पंचायत नरड़ के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए इसे "स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों को सम्मान देने की दिशा में एक सशक्त कदम" बताया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →