NEET PG 2025 : कल है देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा, Exam Centre जाने से पहले जान लें ये 6 जरूरी नियम
Babushahi Bureau
नई दिल्ली | 2 अगस्त, 2025 : देश भर के लाखों मेडिकल ग्रेजुएट्स का इंतजार कल खत्म होने वाला है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आयोजित होने वाली NEET PG 2025 की परीक्षा कल, यानी 3 अगस्त को होगी। यह परीक्षा देश के हजारों मेडिकल कॉलेजों में MD, MS और PG डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन का एकमात्र रास्ता है।
इस साल 2 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जो सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। अगर आप भी यह परीक्षा दे रहे हैं, तो एग्जाम सेंटर जाने से पहले इन जरूरी गाइडलाइन्स को ध्यान से पढ़ लें।
परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान:
1. समय पर पहुंचें: परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी, लेकिन आपको कम से कम एक घंटा पहले, यानी सुबह 9 बजे तक सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य है। देर से आने पर एंट्री नहीं मिलेगी।
2. एडमिट कार्ड सबसे जरूरी: अपने NEET PG एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले जाना बिल्कुल न भूलें। इसके बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
3. ओरिजिनल ID प्रूफ: एडमिट कार्ड के साथ सरकार द्वारा जारी किया गया एक ओरिजिनल पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट) जरूर साथ रखें।
4. NMC रजिस्ट्रेशन की कॉपी: अपनी MBBS योग्यता के NMC (नेशनल मेडिकल कमीशन) रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी भी साथ लेकर जाएं।
5. ड्रेस कोड का पालन करें: परीक्षा के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का ही पालन करें। साधारण और आरामदायक कपड़े पहनकर जाएं।
6. ये चीजें हैं बैन: किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर), कागज, स्टेशनरी या खाने-पीने का सामान परीक्षा हॉल के अंदर ले जाना सख्त मना है।
कैसा होगा NEET PG 2025 का पेपर? (एग्जाम पैटर्न)
1. मोड: परीक्षा ऑनलाइन यानी कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी।
2. सवाल: पेपर में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जो 5 सेक्शन में बंटे होंगे।
3. कुल अंक: पूरा पेपर 800 अंकों का होगा।
3.1 मार्किंग स्कीम:
3.1.1 सही जवाब पर: +4 अंक मिलेंगे।
3.1.2 गलत जवाब पर: -1 अंक काटा जाएगा (निगेटिव मार्किंग)।
यह परीक्षा देश में 26,699 MD, 13,886 MS और 922 PG डिप्लोमा सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही है। सभी उम्मीदवारों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →