Himachal Weather Update: हिमाचल में इस दिन तक बारिश का यलो अलर्ट, कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 01 अगस्त 2025 : मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई से छह अगस्त तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 31 जुलाई, चार और पांच अगस्त को अधिकांश स्थानों पर तथा पहली से तीन और आठ अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
31 जुलाई से छह अगस्त तक कुछ स्थानों पर एक या दो बार भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना जताई है। इसके बाद अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। अगले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई स्थानों जैसे बिजाही, धर्मशाला, कोठी, गोहर, सराहन, सुंदरनगर, नैना देवी, पंडोह, जुब्बर्हत्ति, संग्रह, हमीरपुर, मंडी, बीबीएमबी, भरमौर, रोहड़ू, अधार, जोगिंदरनगर, चंबा, देहरा गोपीपुर, कांगड़ा, कटौला, भुंतर, मनाली इत्यादि पर हलकी से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
सुंदरनगर में गर्जन के साथ बिजली दर्ज की गई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान धौलाकुंआ में 32.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शिमला में अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
बरसात में 173 लोगों की मौत, 36 लापता
प्रदेश में मानसून में 20 जून से लेकर 31 जुलाई तक बारिश, भू-स्खलन, बादल फटने और फ्लैश फ्लड एवं सड़क हादसों में अब तक 173 लोगों की जान जा चुकी है। 36 लोग अब भी लापता हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →