Himachal KCCB : कांगड़ा बैंक में BOD चुनावों का बजा बिगुल; आचार संहिता लागू, न ट्रांसफर, न होगी प्रोमोशन
29 सितंबर को मतदान; इसी दिन परिणाम, आचार संहिता लागू
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 01 अगस्त 2025 :
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (बीओडी) के चुनावों का बिगुल बज चुका है। हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में कार्यरत इस बैंक के लिए 16 बोर्ड मेंबर्स का चुनाव 29 सितंबर को होगा, जिसके नतीजे भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।
इन चुनावों की घोषणा के साथ ही बैंक में आचार संहिता लागू हो गई है। इसका मतलब है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह के बड़े फैसले नहीं लिए जा सकेंगे। बैंक के कामकाज पर इसका सीधा असर होगा, क्योंकि अब न तो कोई नया तबादला हो सकेगा, न ही किसी नई भर्ती या प्रोमोशन की घोषणा की जाएगी। हालांकि, मौजूदा बोर्ड एक केयर टेकर की भूमिका में रहेगा, जिससे बैंक के दिन-प्रतिदिन के छोटे-मोटे कार्य चलते रहेंगे और ग्राहकों को कोई असुविधा न हो। केसीसी बैंक के इन चुनावों को लेकर एडिशनल रजिस्ट्रार की ओर से चुनाव की मंजूरी दे दी गई है।
यह चुनाव हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों के लिए है, जहां से कुल 16 बोर्ड मेंबर्स चुने जाएंगे। ये मेंबर्स अपने-अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे और बैंक के विकास और प्रबंधन में अहम भूमिका निभाएंगे। 29 सितंबर को होने वाली वोटिंग के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन-से 16 लोग बैंक के नए बोर्ड का हिस्सा होंगे। मौजूदा बोर्ड का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश सहकारी समितियां नियम, 1971 के नियम 38 के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया मौजूदा बोर्ड के कार्यकाल की समाप्ति से 90 दिन पहले शुरू की जानी है। अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, उत्तरी क्षेत्र, धर्मशाला ने चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दे दी। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →