Himachal Weather Update: हिमाचल के चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, जानिए
कई जिलों में 6 को साफ हो जाएगा मौसम, 7 से 9 अगस्त को कम होगी बारिश
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 04 अगस्त 2025 :
राज्य के चार जिलों के लिए आज व कल अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। राहत भरी खबर यह है कि 6 अगस्त के बाद प्रदेश में कुछ जिलों में ही बारिश होगी और अधिकांश में मौसम साफ हो जाएगा। इससे थोड़ी राहत लोगों को मिल सकेगी।
रविवार को मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व सिरमौर जिला में ऑरेंज अलर्ट रहने वाला है। यहां पर कुछ स्थानों पर सोमवार व मंगलवार को बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। 5 अगस्त को इसमें कांगड़ा जिला भी शामिल हो जाएगा जहां के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।
इसके अलावा राज्य के किन्नौर व लाहौल स्पीति को छोड़कर शेष जिलों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 6 अगस्त को भी कांगडा व मंडी में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है जबकि 7 से 9 अगस्त के बीच मॉनसून की रफतार धीमी पड़ने के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।
प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर रविवार को भी मौसम खराब रहा। मैदानों सहित पहाड़ों पर सुबह के समय कई स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि दिन के समय बारिश रूक गई थी। मगर उक्त अवधि के दौरान धुंध घिरी रही। वहीं शिमला में दोपहर तक मौसम साफ रहा लेकिन दोपहर बाद यहां पर झमाझम बारिश हुई जिससे शाम तक मौसम यूं ही खराब रहा।
प्रदेश के शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, ऊना, कांगड़ा में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में हो रही बारिश के चलते अभी भी जगह-जगह पर भूस्खलन होने की घटनाएं पेश आ रही हैं जिससे प्रदेश में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →