पीईसी ने पूर्व इसरो अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ को मानद डॉक्टर ऑफ साइंस (ऑनोरिस कॉज़ा) की उपाधि प्रदान की
डॉ. एस. सोमनाथ ने श्री सतीश धवन की विरासत को सम्मानित करती स्मारक पट्टिका का अनावरण किया
डॉ. एस. सोमनाथ ने शिक्षा, विज्ञान, नवाचार और अनुसंधान को आगे बढ़ाने पर दूरदर्शी विचार साझा किए
चंडीगढ़, 04 अगस्त 2025: पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), चंडीगढ़ ने आज डॉ. एस. सोमानाथ, विक्रम साराभाई डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर एवं पूर्व अध्यक्ष, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सम्मान में एक विशेष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। यह समारोह श्री राजिंदर गुप्ता, आदरणीय अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, पेक की अध्यक्षता में, प्रो. राजेश कुमार भाटिया (निदेशक, पीईसी), प्रो. एस.के. मंगल (डीन,अकादमिक अफेयर्स) तथा प्रो. उमा बत्रा (डीन, फैकल्टी अफेयर्स) की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर को और भव्य बनाते हुए अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां भी उपस्थित रहीं, जिनमें प्रो. रेनू विग (कुलपति, पंजाब विश्वविद्यालय), प्रो. ए.के. ग्रोवर (पूर्व कुलपति, पंजाब विश्वविद्यालय), डॉ. के.पी. सिंह (आईएनएसए एमेरिटस प्रोफेसर, आईआईएसईआर मोहाली), कर्नल आर.एम. जोशी (रजिस्ट्रार, पेक) सहित संस्थान के सभी डीन एवं विभागाध्यक्ष शामिल थे।
इसके बाद प्रो. राजेश कुमार भाटिया, निदेशक, पेक ने डॉ. सोमानाथ का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा, कि पेक, जो डॉ. कल्पना चावला और डॉ. सतीश धवन जैसे महान व्यक्तित्वों का शिक्षण संस्थान रहा है, के लिए यह गौरव की बात है, कि वह ऐसे विशिष्ट व्यक्तित्व की मेजबानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि पेक परिवार के लिए यह सौभाग्य की बात है, कि वह ऐसे दूरदर्शी नेता को सुन रहा है जिन्होंने भारत की अंतरिक्ष यात्रा को नई दिशा दी है।
श्री राजिंदर गुप्ता, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने डॉ. सोमानाथ का परिचय देते हुए उनके गौरवशाली करियर, इसरो में उनके असाधारण योगदान तथा उन इनोवेटिव परियोजनाओं में उनकी अग्रणी भूमिका का उल्लेख किया, जिन्होंने भारत की वैश्विक अंतरिक्ष क्षेत्र में स्थिति को सशक्त बनाया। उन्होंने डॉ. सोमानाथ की वैज्ञानिक अनुसंधान को आगे बढ़ाने और राष्ट्र के विकास हेतु नवाचार को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता की सराहना की।
गौरव और सम्मान के इस विशेष क्षण में, डॉ. एस. सोमानाथ को अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान और अद्वितीय सेवाओं के सम्मानस्वरूप डॉक्टर ऑफ साइंस (ऑनोरिस कॉज़ा) की मानद उपाधि प्रदान की गई। यह सम्मान श्री राजिंदर गुप्ता (अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) एवं प्रो. राजेश कुमार भाटिया (निदेशक, पीईसी) द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. सोमनाथ ने प्रख्यात श्री सतीश धवन की स्मृति में एक स्मारक प्लेक का भी अनावरण किया, जिससे संस्थान की विरासत और समृद्ध हुई।
अपने उद्बोधन में डॉ. सोमानाथ ने पेक के प्रति आभार व्यक्त किया और डॉ. सतीश धवन के साथ अपने संबंधों को याद किया। उन्होंने बताया कि डॉ. धवन का डायरेक्ट एक्शन अप्रोच पीएसएलवी कार्यक्रम में तथा उनके द्वारा विकसित “धवन डायग्राम” मिशन परिणामों के पूर्वानुमान में अत्यंत सहायक रहे। उन्होंने यह भी याद किया कि उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के प्रक्षेपण के समय डॉ. धवन के साथ समय बिताया।
डॉ. सोमनाथ ने उद्योग और अकादमिक जगत के बीच मजबूत सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे शोध को व्यावहारिक रूप में बदला जा सकेगा और देश में नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने भारत के दीर्घकालिक मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की झलक भी साझा की और कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था तथा वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
कार्यक्रम का समापन प्रो. उमा बत्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने इस प्रेरणादायक और अविस्मरणीय आयोजन को गरिमापूर्ण रूप से पूर्ण किया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →