79वां स्वतंत्रता दिवस : PM मोदी ने 12वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, 'नए भारत' के जश्न में डूबा देश
Babushahi Bureau
नई दिल्ली | 15 अगस्त, 2025 : भारत आज 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश, गौरव और उत्साह के साथ मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद, उन्होंने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
स्वदेशी तोपों की गूंज और महिला शक्ति का प्रतीक
जैसे ही प्रधानमंत्री ने ध्वजारोहण किया, उनके साथ भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा मौजूद रहीं, जो महिला शक्ति और सशस्त्र बलों में उनकी बढ़ती भूमिका का प्रतीक है। तिरंगे को सम्मान देने के लिए, 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) के वीर तोपचियों ने 21 तोपों की सलामी दी। इस वर्ष की सलामी की खास बात यह रही कि इसमें पूरी तरह से स्वदेशी 105mm लाइट फील्ड गन का इस्तेमाल किया गया, जो 'आत्मनिर्भर भारत' की ताकत को दर्शाता है। इस सेरेमोनियल बैटरी का नेतृत्व मेजर पवन सिंह शेखावत कर रहे थे, जबकि गन पोजिशन ऑफिसर की जिम्मेदारी नायब सूबेदार अनुतोष सरकार ने संभाली।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi hoists the national flag at the Red Fort. #IndependenceDay
(Video Source: DD) pic.twitter.com/UnthwfL72O
— ANI (@ANI) August 15, 2025
'नया भारत' की थीम और कई चीजें पहली बार
इस साल के समारोह की थीम 'नया भारत' रखी गई है, जिसकी झलक हर आयोजन में दिखी। इस बार कई चीजें पहली बार हुईं:
1. अग्निवीरों की भागीदारी: पहली बार राष्ट्रगान बजाने वाले सैन्य बैंड में 11 अग्निवीरों ने हिस्सा लिया, जो सेना में हुए नए सुधारों को दर्शाता है।
2. खास निमंत्रण पत्र: इस वर्ष के निमंत्रण पत्रों पर हाल ही में सफल हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' का लोगो और जम्मू-कश्मीर में बने दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब पुल का वॉटरमार्क भी अंकित है, जो देश की हालिया उपलब्धियों का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन भी इसी 'नए भारत' के विजन पर केंद्रित रहने की उम्मीद है, जिसमें वह सेना के शौर्य को नमन करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने भारत का दृष्टिकोण भी प्रस्तुत करेंगे।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →