Himachal Cloud Burst: कुल्लू जिला के बठाहड़ और बागीपुल में बादल फटा, क्षेत्र में बाढ़ के हालात
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 13 अगस्त, 2025 : जिला में बठाहड़ तथा बागीपुल के पास बादल फटने से तीर्थन तथा कुरपण खड्ड में जलस्तर बढ़ गया है। इसकी वजह से इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कहा कि बागीपुल के भीमडुआरी से क्षेत्र से बादल फटने की सूचना मिलते ही ख़तरे वाले सभी क्षेत्र खाली कर लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए हैं।
वहीं तीर्थन घाटी में भी ख़तरे वाले सभी क्षेत्र खाली कर लोग भी सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए हैं।
उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने जनता से अपील की है कि नदी नालों के नजदीक न जाएं।
आने वाले दो दिनों में भी कई स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →