Earthquake News : इस देश में फिर लगे भूकंप के झटके, जमीन के 25 KM नीचे था केंद्र, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Babushahi Bureau
इस्लामाबाद [पाकिस्तान], 25 अगस्त, 2025 (ANI): पाकिस्तान में आज यानी सोमवार की सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।
अफगानिस्तान सीमा के पास था भूकंप का केंद्र
NCS ने बताया कि यह भूकंप भारतीय समयानुसार (IST) सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर आया। इसका केंद्र जमीन के नीचे 25 किलोमीटर की गहराई में था और यह पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित था। NCS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर इसकी आधिकारिक जानकारी साझा की है। फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
क्यों खतरनाक होते हैं कम गहराई वाले भूकंप?
विशेषज्ञों का मानना है कि जो भूकंप कम गहराई (Shallow earthquakes) पर आते हैं, वे अक्सर ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि भूकंप की तरंगों को सतह तक पहुंचने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ती है, जिसके कारण धरती की सतह पर कंपन बहुत ज्यादा तेज होता है। इससे इमारतों और अन्य संरचनाओं को भारी नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है।
इस वजह से बार-बार कांपती है पाकिस्तान की धरती
पाकिस्तान दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां भूकंप का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। इसकी मुख्य वजह पाकिस्तान की भौगोलिक स्थिति है। पाकिस्तान भूवैज्ञानिक रूप से दो विशाल टेक्टोनिक प्लेटों - यूरेशियन प्लेट (Eurasian Plate) और भारतीय प्लेट (Indian Plate) - के संगम पर स्थित है।
जब ये दोनों प्लेटें आपस में टकराती हैं, तो इस क्षेत्र में शक्तिशाली भूकंप आते हैं। पाकिस्तान के बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान प्रांत यूरेशियन प्लेट के किनारे पर हैं, जबकि सिंध, पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारतीय प्लेट के किनारे पर स्थित हैं। इसी वजह से यह पूरा इलाका भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील माना जाता है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →