Flood Breaking : ब्यास नदी का बांध टूटा, कई गांव बाढ़ की चपेट में
Babushahi Bureau
सुल्तानपुर लोधी, 26 अगस्त 2025 :पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन तबाह हो गया है। सुल्तानपुर लोधी के पिंड आहली कलां में किसानों द्वारा बनाया गया एडवांस बांध टूट गया, जिससे कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नुकसान के बावजूद गांव के लोगों और संतों की अगुवाई में बचाव के प्रयास दिन-रात जारी हैं।
2023 की बाढ़ की याद ताजा, भारी तबाही का खतरा
इस इलाके में 2023 में भी बांध टूट चुका है, जिससे लगभग 35 गांवों की हजारों एकड़ फसलें नष्ट हो गई थीं। उस आपदा के जख्म अभी भरे नहीं थे कि इस बार 2025 में ब्यास नदी में पानी का स्तर बढ़ने से फिर भारी नुकसान हो रहा है। किसानों और ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
पठानकोट में रेलवे पुल टूटने से परिचालन बाधित
भारी बारिश के चलते पठानकोट के चक्की खड्ड पर ब्रिटिशकालीन रेलवे पुल गिर गया है, जिसके कारण डाउन लाइन को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है। फिलहाल, अप लाइन से कुछ ट्रेनों का परिचालन चल रहा है।
भारी बारिश की नई चेतावनी, 26 और 27 अगस्त को तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग ने जलंधर, होशियारपुर, कपूरथला, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, और रूपनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 27 अगस्त को पठानकोट, गुरदासपुर और आसपास जिलों में और अधिक बारिश हो सकती है। बारिश के चलते सीमावर्ती गांवों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →