क्या पंजाब में फिर आएगी महा-बाढ़? 7 जिलों में तबाही के बाद अब इन 3 जिलों के लिए बड़ी चेतावनी
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 27 अगस्त 2025: पंजाब में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के कारण राज्य के 7 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आज भी 3 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
आज इन 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज पठानकोट, होशियारपुर और गुरदासपुर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, बारिश के बावजूद राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो सामान्य से अभी भी 5.1 डिग्री कम है।
फरीदकोट में सबसे अधिक तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अमृतसर में 29 डिग्री, लुधियाना में 28.2 डिग्री, और पटियाला में 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा। होशियारपुर में सबसे ज्यादा 21.5 मिमी और पठानकोट में 19.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
7 जिलों में बाढ़ से हाहाकार
लगातार बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का जिले बाढ़ की भीषण चपेट में हैं।
1. 150 से ज्यादा गांव जलमग्न: इन जिलों के 150 से अधिक गांवों में कई-कई फुट तक पानी भर गया है, जिससे लोगों के घर और हजारों एकड़ फसल पानी में डूब गई है।
2. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: NDRF, SDRF, भारतीय सेना और पंजाब पुलिस की टीमें युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चला रही हैं। अब तक विभिन्न स्थानों से 92 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
30 अगस्त तक सभी स्कूल बंद
राज्य में बिगड़ते हालात और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रखने का ऐलान किया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →