Punjab Flood : स्कूल में फसे रह गए 400 Students सहित Teachers, पढ़ें पूरी ख़बर
Babushahi Bureau
गुरदासपुर/दबुरी, 27 अगस्त 2025: पंजाब सरकार द्वारा भारी बारिश के चलते राज्य भर में छुट्टियों की घोषणा के बावजूद, गुरदासपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। यहां के दबुरी गांव स्थित स्कूल में लगभग 400 छात्र और 40 शिक्षक बाढ़ के पानी में फंस गए हैं । रावी नदी का पानी अपने किनारों से 9 किलोमीटर दूर तक फैल चुका है, और स्कूल परिसर में 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है, जिससे छात्रों और स्टाफ की जान जोखिम में पड़ गई है।
क्या है पूरा मामला?
1. सरकारी आदेश की अनदेखी: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 26 अगस्त को ही भारी बारिश और बाढ़ की आशंका को देखते हुए 27 से 30 अगस्त तक सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया था। इसके बावजूद, जवाहर नवोदय विद्यालय, दबुरी के प्रशासन ने स्कूल को खुला रखा।
2. पानी में डूबा स्कूल, फंसे 400 छात्र: लगातार बारिश के कारण रावी नदी का पानी स्कूल परिसर में घुस गया, जिससे वहां 4 से 5 फीट तक जलभराव हो गया। स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार के अनुसार, हॉस्टल में रहने वाले 400 छात्र और लगभग 40 कर्मचारियों का स्टाफ स्कूल में ही फंसा हुआ है।
3. प्रशासन की नींद टूटी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग हरकत में आया। गुरदासपुर के डीसी ने पुष्टि की है कि बड़ी संख्या में बच्चे और शिक्षक स्कूल में फंसे हैं और उन्हें निकालने के लिए NDRF सहित अन्य टीमों को मौके पर भेजा गया है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
अभिभावकों में रोष, प्रशासन पर उठे सवाल
मौके पर पहुंचे कुछ अभिभावक अपने बच्चों तक नहीं पहुंच सके, जिससे उनमें भारी रोष है। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सवाल किया, "जब सरकार ने पहले ही छुट्टी की घोषणा कर दी थी, तो बच्चों को स्कूल बुलाकर उनकी जान जोखिम में डालने का क्या मतलब था?"
यह घटना बाढ़ की आपदा के बीच प्रशासनिक चूक का एक गंभीर उदाहरण है, जिसने सैकड़ों बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन अब छात्रों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुटा है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →