Himachal: Manali - Leh Highway Through : भूस्खलन से बंद मनाली-लेह हाईवे 13 दिन के बाद अटल टनल से होकर बहाल
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 08 सितंबर 2025 :
लगातार बारिश और भूस्खलन से जूझ रहे लाहौल के किसानों को आखिरकार राहत मिली है। सीमा सड़क संगठन ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को अटल टनल रोहतांग होकर मनाली-केलांग-लेह हाईवे को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है।
13 दिन बाद यह हाईवे बहाल हुआ है। 25 अगस्त को अटल टनल होकर ट्रैफिक बंद हो गया था। हालांकि, रोहतांग दर्रा होकर पहले से ही वाहनों की आवाजाही जारी थी, लेकिन अटल टनल बंद रहने से लोगों को अतिरिक्त 45 किलोमीटर का सफर कर मनाली पहुंचना पड़ रहा था। अब अटल टनल खुलने से किसानों को अपनी नगदी फसलें आसानी से मंडियों तक पहुंचाने में आसानी होगी।
शनिवार को सिस्सू में बीआरओ दीपक प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता राजीव कुमार ने लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा को भरोसा दिलाया था कि एक दिन के भीतर अटल टनल होकर ट्रैफिक बहाल कर दिया जाएगा।
विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि संगठन ने कठिन हालात में भी सड़क को बहाल कर लोगों के साथ सब्जी कारोबारियों को बड़ी राहत दी है। बीआरओ दीपक प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि बीआरओ जल्द पांगी-मनाली सड़क और मनाली-लेह हाईवे को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए भी बहाल करेगा।
बीआरओ सैकड़ों कामगार, अधिकारी और जवान दिन-रात मशीनों के साथ तैनात है। वहीं, भूस्खलन के चलते कोकसर-काजा सड़क अभी बंद है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →