Himachal Pradesh: Kullu Landslide: एसडीएम ने किया अपर सुल्तानपुर का दौरा, लोग बोले बावड़ी के पानी का हो प्रबंध
सड़क धंसाव का किया निरीक्षण,
पानी का बहाव न मोड़ा तो बड़े नुकसान की आशंका
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 06 सितंबर 2025 : लगातार बारिश के बाद अपर सुल्तानपुर वार्ड और इनर अखाड़ा बाजार की स्थिति भयावह हो गई है। लोग दहशत में हैं और पड़ोसियों के यहां रात बिताने को मजबूर हैं। एसडीएम कुल्लू निशांत और वार्ड पार्षद दानवेंद्र सिंह ने शनिवार को अपर सुल्तानपुर का दौरा किया।
एसडीएम ने अपर सुल्तानपुर और मठ क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उस दौरान क्षेत्र के निवासियों ने प्रशासन से मौसम खुलते ही बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने का आग्रह किया।
लोगों ने बताया यहां स्थित जलशक्ति विभाग के वाटर स्टोरेज टैंक के शामिल खुले में बह रह बावड़ी और नालियों के पानी का उचित प्रबंध नहीं किया गया तो यहां घरों को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसकी वजह से अपर सुल्तानपुर के दर्जन भर घर और इनर अखाड़ा बाजार के दर्जनों घरों को नुकसान झेलना पड़ सकता है।
एसडीएम ने मौके पर एकत्र हुए लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द खुले में बह रहे पानी की उचित निकासी का प्रबंध किया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय निवासी महिम्न चन्द्र ने कहा कि यहां निर्माणाधीन पार्किंग की वजह से उनके घर को खतरा हो गया है। साथ ही अन्य घरों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
वहीं, स्थानीय निवासी मदन भारद्वाज, सोनम दावा, अजय मोदगिल, जनक मोदगिल, यशपाल मोदगिल, गोपाल कृष्ण शास्त्री, गीता देवी, प्रणव मोदगिल, शैलेन्द्र सूद, श्याम सूद और राजेंद्र सूद आदि ने कहा कि पानी की निकासी का उचित प्रबंध आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि अपर सुल्तानपुर संपर्क मार्ग पर जगह- जगह हुए भूस्खलन से ऊपर और नीचे स्थित दर्जनों घरों को खतरा पैदा हो गया है। दो जगह घरों पर गिरे मलबे से इनर अखाड़ा बाजार में आठ लोगों की मौत तक हो गई है।
स्थानीय पार्षद दानवेंद्र सिंह ने कहा कि इलाका वासियों की समस्या को देखते हुए लगातार प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौसम खुलते ही यहां बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करवाने के प्रयास किए जाएंगे। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →