Himachal Pradesh: Kullu Landslide: मलबे से निकले तीन शव, सभी को श्रीनगर पहुंचाया
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 07 सितंबर 2025 : जिला कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार में हाल ही में हुए भूस्खलन हादसे में दबे तीन और शव बरामद कर इन शवों को सड़क मार्ग से चंडीगढ़ रवाना किया गया, जहां से इन्हें हवाई मार्ग द्वारा श्रीनगर पहुंचा दिया गया।
उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने जानकारी दी कि 3 और 4 सितंबर को हुए इस भूस्खलन हादसे में जम्मू-कश्मीर के सात लोग दब गए थे। अब तक छह शव श्रीनगर भेजे जा चुके हैं, जबकि सातवें लापता व्यक्ति की तलाश एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन युद्धस्तर पर कर रहा है।
शनिवार को जिन शवों को बरामद कर कश्मीर भेजा गया, इनमें बकार अहमद मीर, सुपुत्र अब्दुल राशीद मीर, गांव वारसन, तहसील करालपोरा, जिला कुपवाड़ा, कश्मीर, हुसैन लोन, सुपुत्र सुल्तान लोन, गांव गुच्ची मोहल्ला, तहसील कमन, जिला गांदरबल, कश्मीर और ताहिर रीन अहमद शेख, सुपुत्र बशीर अहमद शेख, गांव सरदाव तलैल, तहसील बड़ूगांव तलैल, जिला बांदीपुरा, कश्मीर शामिल हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →