IND vs PAK Asia Cup 2025: आज दुबई में भारत-पाकिस्तान का 'महामुकाबला', जाने हेड-टू-हेड में कौन किस पर भारी?
Babushahi Bureau
दुबई, 14 September 2025 : क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला आज यानी 14 सितंबर को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने जा रहा है । दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7:30 बजे होगा ।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह पहली बार है जब दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगे, जिसके चलते इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं ।
क्या 'पुरानी ट्रिक' से खेलेंगे कप्तान सूर्या?
इस बड़े मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन (Playing XI) को लेकर काफी चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हेड कोच गौतम गंभीर एक 'पुरानी ट्रिक' अपना सकते हैं। यह रणनीति रोहित शर्मा के कार्यकाल से चली आ रही है, जिसके तहत भारतीय टीम किसी भी बड़े टूर्नामेंट में अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करती ।
1. नहीं होगा कोई बदलाव: इस रणनीति के तहत यह लगभग तय है कि जो टीम 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेली थी, वही पाकिस्तान के खिलाफ भी मैदान में उतरेगी।
2. संजू सैमसन का रोल: संजू सैमसन को टीम की जरूरत के अनुसार मध्यक्रम में नंबर 3 या नंबर 5 पर खिलाया जा सकता है ।
पाकिस्तान की चिंता: बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत
पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओमान को हराया तो जरूर, लेकिन उनकी जीत में ज्यादा दम नहीं दिखा। कप्तान सलमान आगा भी अपनी टीम की बल्लेबाजी से खुश नहीं थे और उन्होंने इसमें सुधार की बात कही है। हालांकि, आगा ने यह भी कहा कि अगर उनकी टीम अपनी रणनीतियों को सही तरीके से लागू करती है, तो वे किसी भी टीम को हरा सकते हैं ।
हेड-टू-हेड (Head-to-Head) रिकॉर्ड

2007 में हुआ मैच टाई रहा था, जिसे भारत ने बॉल-आउट में जीता था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
1. भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
2. पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →