'Hamdard TV' एंकर अपहरण केस: पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाई गुत्थी! SSP ने किया 'बड़ा खुलासा, पढ़ें ख़बर
Babushahi Bureau
मोहाली/कोटकपूरा, 5 नवंबर, 2025 : मोहाली (Mohali) से मंगलवार शाम अगवा (kidnap) हुए 'Hamdard TV' के एंकर गुरपिआर सिंह (Gurpiar Singh) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने 12 घंटे से भी कम समय में फरीदकोट (Faridkot) जिले के कोटकपूरा (Kotkapura) से सुरक्षित ढूंढ निकाला है। SSP मोहाली ने इस सफल ऑपरेशन की जानकारी दी।
इस पूरे रेस्क्यू (rescue) ऑपरेशन में कोटकपूरा के एक गुरुद्वारा साहिब (Gurdwara Sahib) के प्रबंधकों (management) की सूझबूझ ने अहम भूमिका निभाई, हालांकि आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए।
गुरुद्वारा प्रबंधकों को हुआ शक
1. गुरद्वारे पहुंचे आरोपी: मोहाली पुलिस से बचते-बचाते, आरोपी निहंग एंकर गुरपिआर सिंह को कोटकपूरा के एक गुरुद्वारा साहिब में ले आए।
2. प्रबंधकों ने की कार्रवाई: वहां मौजूद गुरुद्वारा प्रबंधकों (Gurdwara management) को उन लोगों की हरकतों पर शक (suspicious) हुआ। उन्होंने तुरंत समझदारी दिखाते हुए दोनों आरोपियों और अगवा किए गए एंकर को बातों में लगाकर बिठा लिया और गुप्त रूप से थाना सिटी कोटकपूरा (Thana City Kotkapura) पुलिस को बुला लिया।
3. आरोपी फरार: इसी दौरान आरोपियों का पीछा करती हुई मोहाली पुलिस की टीम भी कोटकपूरा पहुंच गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने से ठीक पहले, दोनों किडनैपर (kidnappers) वहां से खिसक गए और फरार हो गए।
क्यों हुआ था अपहरण? (SSP की रिपोर्ट)
SSP मोहाली हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि प्रारंभिक जांच (preliminary investigation) में पता चला है कि यह अपहरण किसी आतंकी संगठन ने नहीं, बल्कि "निजी वित्तीय विवाद" (personal financial dispute) के चलते किया गया था। आरोपी और पीड़ित पत्रकार (गुरपिआर सिंह) एक-दूसरे को पहले से जानते थे।
12 घंटे का 'पुलिस चेज़': पटियाला से बठिंडा, फिर कोटकपूरा
SSP ने बताया कि इस "संवेदनशील और गंभीर" (sensitive and grave) घटना की सूचना मिलते ही कई विशेष पुलिस टीमों (special teams) का गठन किया गया।
1. वारदात: मंगलवार शाम 7:30 बजे नयागांव (Nayagaon) थाने में शिकायत मिली कि 'Hamdard TV' के एंकर गुरपिआर सिंह को दो निहंग भेष वाले व्यक्तियों ने ऑफिस के बाहर से मारपीट कर मारुति रिट्ज (Maruti Ritz) गाड़ी में अगवा कर लिया है।
2. पहचान और FIR: CCTV फुटेज और परिवार की जानकारी के आधार पर, आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह (Hardeep Singh) और जस्सा सिंह (Jassa Singh) के रूप में हुई। (FIR No. 122, धारा 140(3) BNS के तहत दर्ज की गई)।
3. गाड़ी का नंबर: पुलिस ने तुरंत चंडीगढ़ (Chandigarh) पुलिस से संपर्क किया, जिन्होंने अपने ICCC (Integrated Command and Control Centre) से आरोपी की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) पता लगाया और उसे सभी जिलों व टोल प्लाजा पर फैला दिया।
4. लोकेशन ट्रेस: आधी रात (midnight) के आसपास, टेक्निकल सर्विलांस (technical surveillance) से आरोपियों की लोकेशन पटियाला (Patiala) जिले में मिली। सुबह 2 बजे के करीब वे बठिंडा (Bathinda) जिले में ट्रेस हुए।
5. बरामदगी: अंततः, मोहाली, पटियाला, बठिंडा, AGTF (Anti-Gangster Task Force) और फरीदकोट पुलिस ने एक साथ मिलकर काम किया और सुबह 8 बजे कोटकपूरा (Kotkapura) के गुरुद्वारे से पीड़ित को सुरक्षित बरामद कर लिया।
एंकर ने किया पुलिस का धन्यवाद
छुड़ाए जाने के बाद, एंकर गुरपिआर सिंह ने एक वीडियो बयान (video statement) जारी कर पुलिस का धन्यवाद किया है और बताया कि उन्हें कहां से और कैसे अगवा किया गया था।
SSP ने बताया कि पीड़ित गुरपिआर सिंह को मेडिकल जांच (medical examination) और फर्स्ट एड (first aid) के बाद उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →