'वंदे मातरम' के 150 वर्ष : PM मोदी ने किया स्मरणोत्सव का शुभारंभ, स्मारक सिक्का और डाक टिकट किया जारी
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 7 नवंबर, 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज (शुक्रवार) को राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' (Vande Mataram) के 150 वर्ष पूरे होने पर एक बड़े समारोह का शुभारंभ किया। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम (Indira Gandhi Indoor Stadium) में आयोजित हुआ।
यह कार्यक्रम आज (7 नवंबर 2025) से शुरू होकर अगले एक साल (7 नवंबर 2026) तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव (year-long nationwide commemoration) की औपचारिक शुरुआत है।
इस पूरे साल देश में विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक आयोजन होंगे, जिनका उद्देश्य इस गीत के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
स्मारक सिक्का, डाक टिकट और पोर्टल लॉन्च
इस अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी ने 'वंदे मातरम' को समर्पित एक स्मारक डाक टिकट (commemorative postal stamp) और एक स्मारक सिक्का (commemorative coin) भी जारी किया।
इसके साथ ही उन्होंने इस आयोजन से जुड़ा एक नया पोर्टल (portal) भी लॉन्च किया।
9:50 AM पर हुआ 'सामूहिक गायन'
समारोह के दौरान, सुबह करीब 9:50 बजे, प्रधानमंत्री मोदी भी 'वंदे मातरम' के पूर्ण संस्करण (full version) के सामूहिक गायन (collective singing) में शामिल हुए। यह सामूहिक गायन पूरे देश में एक साथ हुआ। PM मोदी ने कहा कि 'वंदे मातरम' केवल एक गीत नहीं है, बल्कि यह "भारत माता की आत्मा की अभिव्यक्ति" है।
150 साल पहले लिखा गया था यह गीत
गौरतलब है कि इस वर्ष 'वंदे मातरम' की रचना के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस कालजयी गीत को बंकिमचंद्र चटर्जी ने 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी (Akshay Navami) के शुभ अवसर पर लिखा था।
बाद में यह गीत उनके प्रसिद्ध उपन्यास 'आनंदमठ' (Anandmath) का हिस्सा बना था।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →