World Cup की 'शेरनियां' Amanjot और Harleen देओल पहुंचीं Mohali! मंत्री चीमा और मीत हेयर ने किया Welcome
Babushahi Bureau
मोहाली/चंडीगढ़, 7 नवंबर, 2025 : ICC महिला वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup) जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम की दो 'चैंपियन' खिलाड़ी, अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) और हरलीन देओल (Harleen Deol), आज (शुक्रवार) को दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच गईं।
पंजाब सरकार ने किया 'Grand Welcome'
पंजाब सरकार की ओर से शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डे (Mohali Airport) पर दोनों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत (grand welcome) किया गया। खिलाड़ियों की अगवानी (welcome) के लिए, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Cheema) और सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) खुद पहुंचे।
उनके साथ मोहाली की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल (Komal Mittal) भी मौजूद थीं।
'Modified' ट्रैक्टर पर निकला काफिला
दोनों महिला खिलाड़ियों के परिवार (families) भी उनका स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे हुए थे। खिलाड़ियों के काफिले (convoy) के लिए एक विशेष 'मॉडिफाइड' (modified) ट्रैक्टर भी तैयार किया गया था।
गाड़ियों पर खिलाड़ियों के नाम वाले पोस्टर (posters) लगाए गए थे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →